जल संचय के लिए बनाए गए चेक डैम बने 'हाथी के दांत', कभी राष्ट्रीय स्तर पर मिल चुका है अवार्ड - project water harvesting
नालंदा में वर्षा जल की प्रासंगिकता को पहचानने और उसके संग्रहण को व्यापक स्तर पर फैलाने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट जल संचय शुरू किया गया था. जिले के तत्कालीन उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार की कोशिशों से चेक डैम का निर्माण कराया गया था. लेकिन महज 3 साल में ही ये चेक डैम महज दिखावे की सामग्री बन कर रह गए हैं.