बगहा: संस्कृत विद्यालय खंडहर में तब्दील, सरकार नहीं दे रही ध्यान - बगहा संस्कृत विद्यालय
बगहा में संस्कृत शिक्षा राज्याश्रय के अभाव में अपना गौरव खोता जा रहा है. संस्कृत शिक्षा को रोजगारपरक शिक्षा बनाने के लिए प्रयास नहीं किया जा रहा है. लिहाजा आकर्षण के बावजूद छात्र-छात्राएं संस्कृत शिक्षा से वंचित होते जा रहे हैं. हालात यह है कि जिले के दर्जनों संस्कृत विद्यालयों में से अधिकांश में ताले लटक रहे हैं तो, कई विद्यालयों के भवन खंडहर में तब्दील हो गए हैं.