आजादी से पहले आबाद रहने वाला सर्वोदय आश्रम बदहाल, अब टूरिस्ट प्लेस बनाने की मांग - राजेन्द्र प्रसाद की यादें
पूर्णिया: देश की आजादी और प्रगति में बापू की अमूल्य भूमिका रही. लेकिन क्या आपको मालूम है कि अहिंसा के रास्ते अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें उखाड़ फेंकने वाले बापू के आगे भूकंप जैसी त्रासदी ने भी घुटने टेक दिए थे? बापू की एक अपील पर 1934 के प्रलयंकारी भूकंप की आफत झेलने वाले लोगों की सहायता के लिए लाखों लोगों की एक ब्रिगेड खड़ी हो गई थी. रानीपतरा आश्रम से की गई बापू के एक संबोधन पर भोजन ,वस्त्र और आर्थिक सहायता पहुंचाने वाली की एक लंबी कतार खड़ी हो गई थी.
Last Updated : Feb 12, 2021, 11:05 PM IST