नालंदा: 'जनता कर्फ्यू' को सफल बनान के लिए जागरूकता रथ रवाना, लोगों को करेगा जागरूक - बिहार में कोरोना वायरस
नालंदा: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रधानमंत्री की ओर से की गई जनता कर्फ्यू की अपील को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की जा रही है. इसी सिलसिले में चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से जागरूकता रथ को रवाना किया गया. यह जागरूकता रथ शहर के कई मोहल्लों में जाकर लोगों से रविवार को आयोजित होने वाले जनता कर्फ्यू के दौरान अपने-अपने घरों में रहने की अपील करेगा.