बगहा: कोरोना वायरस को लेकर हड़ताली शिक्षकों ने स्लम बस्तियों में चलाया जागरुकता अभियान - corona virus
बगहा: हड़ताली शिक्षकों ने अतिपिछड़े इलाकों के दलित बस्तियों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक सभा का आयोजन किया. इसको लेकर शिक्षकों ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु हम लोग एक टीम बनाकर इंडो-नेपाल सीमा के आसपास के इलाकों में जागरुकता अभियान चला रहे हैं. इसके तहत लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए टिप्स और आवश्यक सामग्री का वितरण भी कर रहे हैं. शिक्षको ने ग्रामीणों से 22 मार्च को आयोजित जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की भी अपील की.