लॉकडाउन में नहीं हो रही थी कमाई, आर्थिक तंगी के कारण शख्स ने ऑटो में लगा दी आग - ऑटो में लगाई आग
पूर्णियाः रोज कमाने और खाने वालों की जिंदगी पर लॉकडाउन का गहरा प्रभाव पड़ा है. इसकी बानगी पूर्णिया के महबूब खान टोला में देखने को मिली. आर्थिक स्थिति से तंग आकर एक शख्स ने अपनी ऑटो में ही आग लगा दी. ऑटो चालक रवि आठ महीने से परेशान था. खाने की भी तंगी थी. परेशान होकर पत्नी मायके चली गई. बेटे और बेटी को भी साथ में ले गई. ऑटो भी खराब ही रहता था. ऑटो शोरूम वाले एक्सचेंज करने के लिए मोटी रकम मांग रहे थे. ऑटो जैसे-तैसे चलती तो कुछ खाने को रुपए हाथ आ जाते लेकिन लॉकडाउन लगा था. खाने के लिए रुपए लाता भी तो कैसे. रिश्तेदार भी लॉकडाउन का हवाला देकर मदद नहीं कर रहे थे. लॉकडाउन खुलने वाला था तो उसे थोड़ी खुशी थी लेकिन उल्टे अवधि बढ़ गयी. यह सुनते ही उसने ऑटो में आग लगा दी.