गयाः बकरी पालन कर अपनी आमदनी बढ़ा रहे हैं ऑटो चालक - युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत
मोक्ष और ज्ञान की नगरी गया विभिन्न कारणों से प्रसिद्ध है. ये भी माना जाता है कि यहां के लोग काफी मेहनती होते हैं. ऐसा ही एक शख्स है एकराज, जिसने अपनी मेहनत और लगन से युवाओं के सामने मिशाल पेश की है. पेशे से ऑटो चालक एकराज बकरी पालन कर बढ़ती आमदनी से खुशहील जिंदगी जी रहे हैं. शहर के बैरागी महादेव स्थान निवासी एकराज बेरोजगार युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं. एकराज पेशे से ऑटो चालक हैं. वो सुबह में ऑटो चलाते है और दोपहर के बाद बकरी पालन के काम में लग जाते हैं. पूरे शहर में एकराज के मेहनत की चर्चा हो रही है.