जेवर बेच बनवाई 'इज्जत घर', महिलाओं के लिए बनीं रोल मॉडल - आशा देवी
सरकार स्वच्छता अभियान पर पानी की तरह पैसा खर्च कर रही है. कुछ लोग इस अभियान में दूसरे के लिए प्रेरणा बने हुए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर रोहतास जिले के आशा देवी ने मॉडल शौचालय बनवाने का संकल्प लिया. इसके लिए उन्होंने अपनी जेवर तक बेच दी. जिला प्रशासन ने मॉडल शौचालय के लिए उन्हें 1 लाख रुपये देने की घोषणा की है. स्वच्छता अभियान में आज वो एक आदर्श महिला के रूप में पहचान बना चुकी हैं.