कोविड-19 केयर सेंटर में फायर सेफ्टी के इंतजाम, सभी जगहों पर फायर एक्सटिंग्विशर मौजूद - कोविड-19
कोरोना महामारी तेजी से पूरे देश में अपने पांव पसार चुकी है. इसकी रोकथाम के लिए सरकार जरूरी कदम उठा रही है. कोरोना के बढ़ते मामले को जगह-जगह कोविड-19 केयर सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें सभी सुविधाएं मौजूद हैं. वहीं, हाल ही के दिनों में विजयवाड़ा और अहमदाबाद में आग लगने की घटना के बाद कोविड सेंटर में सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. इसे देखते हुए पटना के सभी कोविड सेंटर में फायर सेफ्टी को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राज्य सरकार ने राजधानी में 10 अस्थाई कोविड-19 केयर सेंटर बनाए हैं. इसके साथ ही पीएमसीएच, एनएमसीएच, एम्स और आईजीआईएमएस जैसे संस्थानों में 100 बेड के डेडीकेटेड कोविड-19 केयर सेंटर बनाए गए हैं. जिले में 10 डेडिकेटेड कोविड-19 केयर सेंटर हैं, जिनमें 1 हजार 310 बेड की व्यवस्था की गई है.