मिथिलांचल के सभी स्टेशन पर अब मैथिली में अनाउंसमेंट, यात्री बोले- 'अपन भाषा में अनाउंस नीक लगैत अछि' - darbhanga railway station
मिथिलांचल के सभी रेलवे स्टेशनों में यात्रियों को अब मैथिली भाषा में पूछताछ केंद्र से ट्रेनों की सूचना मैथिली भाषा में दी जाएगी बल्कि इस स्थानीय भाषा में अनाउंसमेंट भी की जाएगी. फिलहाल, समस्तीपुर रेल मंडल के चार रेलवे स्टेशनों पर इसकी शुरुआत हो चुकी है. जिनमें दरभंगा भी शामिल है.