मधुबनी: बदहाल स्थिति में चल रहा है पशुपालन विभाग का कार्यालय - स्वास्थ्य विभाग की स्थिति बेहद ही खराब
मधुबनी: प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार पशुपालन विभाग में करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की स्थिति बेहद ही खराब है. प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय झंझारपुर का कार्यालय हमेशा बंद रहता है. पशुपालन विभाग के कार्यालय बदहाल स्थिति में चल रहा हैं. जिससे पशुपालकों को काफी कठिनाईओं का सामना करना पड़ता है. विभाग के अधिकारी कुंभकर्ण निंद्रा में सोये हुये हैं. पशु पालक को ना ही समय पर दवा मिलती है ना ही डॉक्टर रहते हैं. अस्पताल में गंदगी की अंबार लगी हुई है.