कार से टच हुई बाइक तो पुलिस ने मारा थप्पड़, भीड़ ने बंधक बनाकर निकाल दी हेकड़ी - Bagaha
बगहा: भीड़ भरी सड़क पर पुलिसवाले की कार से बाइक छू गई तो ड्राइवर गुस्से से उबल पड़ा. उसने बाइक सवार को तमाचा रसीद कर दिया. सड़क पर सरेआम थप्पड़ पड़ा तो बाइक सवार युवक भी भड़क गया. ड्राइवर की कारस्तानी देख मौके पर मौजूद लोगों ने भी बाइक सवार युवक का साथ दिया. घटना पश्चिम चंपारण जिला के बगहा की है. आक्रोशित लोगों ने इंस्पेक्टर और ड्राइवर को बंधक बना लिया. भीड़ का गुस्सा देख पुलिसवालों की हेकड़ी गायब हो गई.