सात समंदर पार अमेरिका में गूंजेगी पूर्णिया के अहाना की किलकारी, पायलट पिता ने लिया गोद - पूर्णिया की ताजा खबर
पूर्णिया में पली डेढ़ साल की अहाना की किलकारी अब सात समंदर पार अमेरिका में गूंजेगी. भट्टा बाजार स्थित एडॉप्शन सेंटर की लाडली आहान को अब अमेरिकी पायलट पिता का प्यार मिला है. मीलों का सफर तय कर अमेरिकी दंपत्ति केल्विन डिसेल्वा व डैमिनी रिनी डिसेल्वा पूर्णिया पहुंचे. और कानूनी पेंचों को पूरा कर नन्ही अहाना को गोद लिया. मासूम अहाना के नए पिता पेशे से अमेरिकन वायुसेना में पायलट हैं. ऐसे में इस अमेरिकी मम्मी-पापा की चाहत है कि बड़ी होकर अहाना पायलट बने.