मधेपुरा : एम्बुलेंस की गति हुई धीमी, घंटों तड़पता रहा लड़का - मधेपुरा जिला मुख्यालय
मधेपुरा : कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर पूरे प्रदेश में इमरजेंसी सेवाएं अलर्ट मोड पर है. बावजूद इसके मरीजों को सही वक्त पर एंबुलेंस नहीं मिल पा रही है. जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, ताजा मामला मधेपुरा जिला मुख्यालय से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित फौजी पुला के पास की है, जहां तकरीबन 2 घंटों तक एक नाबालिक लड़का बेसुध अवस्था में एंबुलेंस का इंतजार करता रहा था. बता दें कि सड़क किनारे रखे आरसीसी ह्यूम पाइप में यह लड़का गंभीर स्तिथि में पड़ा था.