बिहार में एंबुलेंस न मिलने से कई बार गूंज चुकी चित्कार, अनलॉक-1 में तो सुन लो सरकार - lockdown in bihar
बिहार में एंबुलेंस न मिलने के कारण जहानाबाद में दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, मधुबनी में किराया अधिक मांग रहे एंबुलेंस चालकों को मना करने के बाद घर लौट रहे एक दंपति ने अपना मासूम खो दिया. ये तो लॉकडाउन की बात थी. इससे पहले बिहार के आइंस्टीन वशिष्ठ बाबू के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को भी एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ा. कोरोना काल में क्यों मनमाना भाड़ा वसूलते रहे एंबुलेंस चालक, देखें पूरी रिपोर्ट...