अप्रैल से स्मार्ट वर्क करेगी बिहार पुलिस, हाथों में फाइलों की जगह होंगे टैब - डिजिटल बिहार
बिहार पुलिस बहुत जल्द काम के लिए पेपरलेस तरीका अपनाने जा रही है. आने वाले दिनों में थाने और पुलिस की कागजी कार्रवाई को सीमित कर पेपरलेस और ऑनलाइन तरीके अपनाए जाएंगे.