शराब माफियाओं ने पुलिस पर किया हमला, 8 नामजद और 25 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज - शराब के खिलाफ छापेमारी
पटना में छापेमारी करने गई पुलिस पर शराब माफियाओं ने हमला किया. इस महले में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस ने 8 नामजद और 25 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. बिक्रम थानाध्यक्ष ऋतु राज ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेनिविघा गांव के करीमन सिंह के घर मे विदेशी शराब रखी हुई है. सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची थी. तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया. बता दें कि इस छापेमारी में पुलिस ने 606 लीटर विदेशी शराब और 4 किलो गांजा जब्त किया है.