किसानों को लाभ पहुंचाने में असफल रहा कृषि विभाग, 2019-2020 की कई योजनाएं अधूरी - department unsuccess
बिहार में 2019-2020 के दौरान कृषि विभाग अपनी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने में असफल रहा. वजह कहें या बहाना वो कोरोना महामारी बनी. जिसकी वजह से किसान सम्मान योजना को छोड़कर कोई भी कृषि योजना ना तो ठीक से लागू हो पाई ना ही किसी योजना राशि का लाभ किसानों कर पहुंच पाया. बाढ़ पीड़ितों को भी आज तक मुआवजे की राशि नहीं मिल सकी.