अफगानी नागरिकों के नाम पर कटिहार में था LPG कनेक्शन, फर्जी पहचान पत्र पर करते थे कई कारोबार - अफगानी नागरिक गिरफ्तार
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कटिहार नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ले से 15 दिसंबर 2020 को गिरफ्तार किए गए 5 अफगानी नागरिक मामले में नया खुलासा सामने आ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अफगानी नागरिक शेरगुल के नाम पर प्रेम गैस एजेंसी में एलपीजी कनेक्शन था. जिसने साल 2012 से लेकर 2015 तक गैस का उठाव भी किया. लेकिन केवाईसी नहीं होने के कारण 2015 के बाद उसका गैस कनेक्शन बंद कर दिया गया था.