सीवान में मैट्रिक परीक्षा को लेकर प्रशासन सख्त, परीक्षार्थियों की हो रही सघन जांच - महाराजगंज अनुमंडल के 7 परीक्षा केंद्रों पर कुल 11 हजार 225 परीक्षार्थी शामिल
सीवान: जिले के 43 केंद्रों पर सोमवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश के बाद जिला प्रशासन परीक्षा को लेकर पूरी तरह सख्त है. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सघन जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा हैं.