गोपालगंज: अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा, सामान जब्त कर वसूला गया जुर्माना - गोपालगंज में अतिक्रमण
गोपालगंज: जिले में शुक्रवार को अतिक्रमणकारियों पर जिला प्रशासन का डंडा चला. जहां सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में पोस्ट ऑफिस चौक से यादवपुर चौक तक अतिक्रमण को हटाया गया. साथ ही अतिक्रमणकारियों के सामानों को जब्त कर उनसे जुर्माना वसूला गया. अंचलाधिकारी ने बताया कि शहर को जाम से मुक्त करने के लिए ये अभियान लगातार जारी रहेगा. अभियान में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही.