बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

ऐसे लगेगा अपराध पर लगाम? मेंटेनेंस के अभाव में खराब पड़े हैं पटना में लगे 70% CCTV कैमरे - सीटीवी नेटवर्क बढ़ाने की तैयारी

By

Published : Feb 3, 2021, 1:59 PM IST

बिहार में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. इसे लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. राज्य में बढ़ते क्राइम ग्राफ को देखते हुए सरकार कई जरूरी कदम उठा रही है. इसी कड़ी में अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने और सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले में सीसीटीवी नेटवर्क बढ़ाने की तैयारी की जी रही है. इसके तहत प्रशासन ने राजधानी के आवासीय अपार्टमेंट कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, बैंक, पेट्रोल पंप, ज्वेलरी शॉप, अस्पताल और अन्य सार्वजनिक संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जारी किए हैं. सरकार एक ओर अपराध पर लगाम लगाने के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कर रही है. वहीं, ये दावे खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं. पटना में पहले से लगाए 70 प्रतिशत सीसीटीवी कैमरे मेंटेनेंस के अभाव में खराब हो चुके हैं. हालांकि इनके मरम्मत का आदेश जारी किया जा चुका है. पटना जिला प्रशासन सीसीटीवी नेटवर्क को आगे बढ़ाने की नई कार्य योजना बना रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details