हड़ताल करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू- नगर आयुक्त घनश्याम मीणा - गर आयुक्त घनश्याम मीणा
दरभंगा: मैट्रिक परीक्षा का हड़ताल कर रहे नियोजित शिक्षकों पर विभाग सख्त कार्रवाई करने के मूड में है. डीईओ ने नगर निगम के तहत आने वाले ऐसे 24 नियोजित शिक्षकों की सूची नगर आयुक्त को भेजी है जो परीक्षा का बहिष्कार कर रहे है. उन्होंने इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. साथ ही नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने बताया कि डीपीओ के माध्यम से दरभंगा डीईओ का एक पत्र एक दिन पहले उन्हें मिला है, जिसमें नगर निगम के तहत नियोजित 24 शिक्षकों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा गया है, ये सभी शिक्षक मैट्रिक परीक्षा में वीक्षण कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पत्र मिलने के बाद से कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.