गया: लॉक डाउन का नियम तोड़ रहे लोग, पुलिस कर रही कार्रवाई
गया: कोरोना वायरस को लेकर बिहार में 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया गया है. लॉक डाउन का पालन नहीं करने वाले वाहन चालक पर पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर रही है. ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में शहर में जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बाहन को जब्त किया जा रहा है. साथ ही वाहन चालको से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. ट्रैफिक डीएसपी राकेश रंजन ने कहा कि लॉक डाउन के बावजूद भी लोग बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं. इसी को लेकर वाहन चेकिंग की जा रही है और उनसे अनुरोध किया जा रहा है कि बेवजह सड़कों पर ना निकले.