LIVE VIDEO: चेक पर हस्ताक्षर नहीं किए मुखिया जी तो पटक-पटक कर मारा - mukhiya beaten up in sheikhpura
शेखपुरा के अम्बारी पंचायत के मुखिया के साथ मारपीट करने वाले एक दबंग संटू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुखिया के अनुसार संटू सिंह सहित कई दबंगों ने मिलकर उनसे जबरन चेक पर हस्ताक्षर करने को कहा था, जब मुखिया ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने मुखिया की पिटाई कर दी.