पूर्णिया: दिल्ली जीत की हैट्रिक पर AAP कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न - केजरीवाल की जीत
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की जीत की हैट्रिक के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. केजरीवाल की जीत से गदगद आप कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जीत की खुशियां मनाई. इस दौरान आप समर्थकों की ओर से विजय जुलूस भी निकाला गया. दिल्ली की जबरदस्त जीत पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि भले ही होली एक महीने बाद हो, लेकिन आप की होली आज है. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाद अब बिहार विधानसभा चुनाव में फतह हासिल करने की बारी है.