बेगूसराय: शादी समारोह में हुई फायरिंग के दौरान युवक को लगी गोली - शादी समारोह में हुई फायरिंग
बेगूसराय: जिले में हर्ष फायरिंग का सिलसला थमने का नाम नही ले रहा है. दरअसल, शादी के लिए हो रहे मटकोर के दौरान फायरिंग में नीतीश कुमार नामक युवक को गोली लग गई. घटना मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के सत्यारा चौक की है. फिलहाल युवक गंभीर हालत में एक निजी क्लीनिक में भर्ती है.