बेगूसराय: बिजली की तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत - बेगूसराय में युवक की मौत
बेगूसराय: जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात गांव की है. जहां बुधवार को शौच जाने के दौरान युवक बिजली के खंभे से टूटकर गिरे तार की चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात गांव का रहने वाला 19 वर्षीय संजय कुमार था. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही, आगे की कार्रवाई में जुट गई है.