कैमूर में सचिन तेंदुलकर के नाम से बनेगा स्टेडियम, मनोज तिवारी का है सपना - stadium on name of Sachin
कैमूरः 2011 में भारत ने जब क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था, तो उस खुशी में भोजपुरी के महान कलाकार मनोज तिवारी ने अपने गांव में घर के पास सचिन तेंदुलकर मूर्ति बनवाई थी. साथ ही वहां एक मंदिर बनवाने की बात भी कही थी. अब सासंद बनने के बाद मनोज तिवारी ने अपने गांव अतरवलिया में सचिन के नाम पर एक बड़ा स्टेडियम बनवाने की बात कही है. जिससे यहां के लोगों में काफी खुशी है.