अररियाः लूट की वारदात के बाद बदमाश भाग गया था पंजाब, लौटते ही पुलिस ने दबोचा - अररिया में डकैती
अररियाः महलगांव थाना क्षेत्र के बैगना गांव में मई 2018 में बदमाशों ने एक घर में लूट की घटना को अंजाम दिया था. मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी निशानदेही पर लूटे गए सामान भी बरामद हुए हैं.