बाबा रे बाबा! खोल रखी है अंधविश्वास की दुकान, 29 मिनट में कैंसर भी होता है ठीक ! - Dhongi Baba
कैमूर के सिकंदरपुर गांव में एक ढोंगी बाबा खूब चर्चा में है. इस ढोंगी बाबा का दावा है कि वो बड़ी से बड़ी बीमारी को चुटकी में ठीक कर देगा. कुछ लोग उसे शीतला माता का अवतार मानते हैं. जो पढ़े लिखे हैं वो इसकी असलियत जानते हैं. लेकिन वो कहते हैं न, जहां अशिक्षा हो वहां अंधविश्वास भी खूब फलता-फूलता है. ढोंगी बाबा ऊर्फ मुकेश चौहान लोगों की इसी कमजोरी का फायदा उठाकर भोले-भाले लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है.