बिहार : क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक की खुराक 40 रोटियां, 10 प्लेट चावल - क्वॉरेंटाइन सेंटर
बक्सर: बिहार के बक्सर जिले का एक क्वॉरेंटाइन सेंटर चर्चा का केंद्र बन गया है. इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे एक युवक की भूख ने सबको हैरत में डाल दिया है. इस युवक की खुराक 40 रोटियां और 10 प्लेट भात (उबला चावल) है. प्रखंड के अधिकारी भी इसकी खुराक को देखकर हैरान और परेशान हैं.