किशनगंज: वृद्ध पिता की बेटे ने की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - पिता की बेटे ने पीट-पीटकर हत्या
किशनगंज: जिले के टाउन थाना क्षेत्र के बरारो गांव में शराब के नशे में धुत एक बेटे ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने बेटे को हिरासत में ले लिया है. मामले पर डीएसपी अजय झा ने बताया कि बेटे सोम हेम्ब्रम का अपने पिता 70 वर्षीय पिता लखीराम हेंब्रम की दूसरी शादी को लेकर विवाद चल रहा था. उसी की आड़ में आकर बेटे ने ऐसा कदम उठाया. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद बेटा मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसकी छानबीन शुरू की.