Viral Video: दरभंगा में नशेड़ी युवक का दहशत, बुजुर्ग को घसीट-घसीट कर पीटा - Old Man
दरभंगा में एक नशेड़ी युवक (Drug Addict Youth) की करतूत से लोगों में दहशत है. नशे की हालत में युवक कई लोगों को पीट चुका है. पुलिस ने उस युवक पर अभी कर कोई कार्रवाई नहीं की है. ताजा घटना में एक बुजुर्ग को नशेड़ी युवक कुछ दूर तक घसीट कर ले गया और गर्दन पर चढ़कर जी भर पीटा. बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हा रहा है.