DMCH के 95वें स्थापना दिवस समारोह में पहुंचेंगे देश-विदेश के डॉक्टर्स - दरभंगा मेडिकल कॉलेज
दरभंगा मेडिकल कॉलेज का 95वां स्थापना दिवस समारोह 23 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है. जिसको लेकर कार्यक्रम के सचिव सुशील कुमार ने प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने के लिए हम युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहे हैं. इस अवसर पर 1970 और 1973 बैच के छात्रों का मिलन समारोह 22 फरवरी को किया जा रहा है. जिसमे इस बैच के करीब 100 पूर्ववर्ती छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है.