बिहार : 3 घड़ियालों ने जन्मे 86 बच्चे, चहक उठा गंडक का तट - bihar government
वेस्ट चंपारण (बगहा) : वन एवं पर्यावरण विभाग बिहार सरकार और वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की कवायद के बाद बिहार के लिए बड़ी खुशखबरी है. पश्चिम चंपारण जिला की सीमा में बहने वाली गंडक नदी का तट नवजात घड़ियालों से चहक उठा है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व इन दिनों घड़ियालों की आवाज से गुंजायमान है. इस बार घड़ियालों ने 86 बच्चों को जन्म दिया है.