नालंदा: 'गूगल बॉय' के नाम से मशहूर है अली, देता है सभी सवालों के बेझिझक जवाब - अली हमजा
जिन सवालों के जबाब देने में बड़े-बड़ों के पसीने छूट सकते हैं. वहीं, जिले में एक बच्चा ऐसा है जो हर सवाल का जबाब फर्राटे से देता है. बिहारशरीफ के कुलसुम नगर निवासी अंजार आलम का 5 वर्षीय बेटा अली हमजा इलाके में गुगल बॉय के नाम से जाना जाता है. नर्सरी क्लास में पढ़ रहे अली हमजा से कोई भी सवाल करो, वह उसका जवाब चुटकियों में देता है.