भागलपुरः मनाई गई विक्रमशिला एक्सप्रेस की 43वीं वर्षगांठ, 1977 में परिचालन हुआ था शुरू
भागलपुर: मालदा मंडल के महत्वपूर्ण ट्रेनें में से एक विक्रमशिला एक्सप्रेस का शनिवार को 43वां वर्षगांठ बनाया गया. इसके साथ ही यह ट्रेन अपने परिचालन के 44वें साल में प्रवेश कर गई. इस दिन को यादगार बनाने के लिए मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ भागलपुर पहुंचे थे. ट्रेन को रवाने के करने से पहले ट्रेन के आकार का केक काटा गया. उसके बाद हरी झंडी देखाकर ट्रेन का रवाना किया गया. डीआरएम यतेंद्र कुमार ने कहा कि 7 मार्च 1977 को भागलपुर से विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हुआ था.