Chhath Puja: 70 मोटर बोट और 400 एनडीआरएफ के जवान पटना के घाटों पर तैनात - ईटीवी न्यूज
चार दिवसीय महापर्व छठ आज से हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. घाटों पर सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की तैनाती की गई है. दानापुर के पीपा पुल घाट से लेकर पटना सिटी के भट्ठा घाट 70 मोटर बोट और 400 जवान घाटों पर तैनात किये गये हैं. देखें वीडियो..