बेगूसराय: सीएसपी संचालक से लूटपाट मामले का खुलासा, 4 लुटेरे गिरफ्तार - चार लुटेरे गिरफ्तार
बेगूसराय पुलिस ने दो सीएसपी संचालक से हुए लूट मामले का खुलासा किया. इस मामले में पुलिस ने चार लुटेरों को लूट की 2 लाख 40 हजार रुपये, 3 देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस अपराध में शामिल मोटरसाइकिल और एक टीवी के साथ गिरफ्तार किया. एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि लूट की इस वारदात में लाइजनर समेत 8 लोग शामिल थे. जिसमें चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकि बचे लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि 24 फरवरी को बछवारा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर लुटेरों ने दो सीएसपी संचालक से 4 लाख 90 हजार रुपये के लूट की घटना को अंजाम दिया था.