मधुबनी: 3 दिवसीय श्याम बसंत महोत्सव का आयोजन, निकाली गई भव्य शोभायात्रा - राधा कृष्ण श्याम मंदिर
नगर पंचायत झंझारपुर में श्री श्याम बसंत महोत्सव का शुभारंभ किया गया. सुबह विशाल शोभा यात्रा निकाली गई. इस कार्यक्रम में जाने-माने भजन गायक ने अपनी प्रस्तुति दी. जिसमें दिल्ली के मशहूर गायक राम कुमार लखा, कोलकाता की स्वाति अग्रवाल, मुजफ्फरपुर के राजा शर्मा और लहान के कृष्ण भगवान आदि नामचीन कलाकार हैं.