बिहार में एक सप्ताह में 20 बच्चों की आग में जलकर हुई मौत - अररिया में 6 बच्चों की आग से जलकर मौत
बिहार में पछुआ हवा ने कहर बरपा रखा है. रोजना यहां पर आग लगने की घटना हो रही है. इस अगलगी में कई लोगों की मौतें भी हो रही है. सूबे में पिछले एक सप्ताह में 20 मासूमों की आग में झुलसकर मौत हो गई है. मांओं की गोद सुनी हो गयी है. हर तरफ चित्कार मचा हुआ है. 28 मार्च से शुरू हुई घटना अब तक बदस्तूर जारी है.