खगड़िया में 18 हजार परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल, 100 मीटर तक 144
खगड़िया: जिले के 17 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार से इंटर परीक्षा शुरु हो गई है. जहां केंद्र के अंदर जाने से पहले परीक्षार्थियों की दो बार जांच की जाएगी. दोनों पालियों के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरु होने के 10 मिनट के अंदर प्रवेश करना होगा. इसके बाद इंट्री नहीं दी जाएगी. 17 परीक्षा केंद्रों में 11 जिला मुख्यालय और 7 गोगरी में केंद्र बनाएं गए है. वहीं, सौ मीटर की दूरी पर धारा 144 लगी रहेगी.