बेतिया: 15 जोड़े युवक-युवतियों का हुआ सामूहिक विवाह, BJP प्रदेश अध्यक्ष बने गवाह - bettiah
बेतिया: जिले में आदर्श विवाह का बेहतरीन नजारा देखने को मिला. जहां एक साथ 15 जोड़े युवक-युवतियों का सामूहिक विवाह कराया गया. जिसके गवाह बेतिया के हजारों लोगों के साथ-साथ बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल भी बने. इसका आयोजन शहर के कालीधाम मंदिर परिसर में किया गया था. सभी जोड़ों को गृहस्थी बसाने का सामान भी विवाह समिति की ओर से दिया गया.
Last Updated : Feb 28, 2020, 9:03 AM IST