रोहतास: बाइक की टक्कर से कोमा में पहुंची 14 साल की बच्ची
रोहतास: जिले के काराकाट के गोराड़ी थाना क्षेत्र के पास बाइक सवार ने 14 वर्षीय लड़की को जोरदार टक्कर मार दी. जानकारी के मुताबिक 14 वर्षीय गुड़िया अपनी मौसी के घर गोराड़ी घूमने आई थी. जहां वो घर से निकल कर खेलने के लिए अपने दोस्तों के घर रोड पार करके जा रही थी. इसी दौरान एक अनियंत्रित बाइक सवार ने गुड़िया को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद मौके पर ही गुड़िया गिर पड़ी और बेहोश हो गई. आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए काराकाट के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. लेकिन गुड़िया को चोट इतनी गंभीर थी कि उसके शरीर से काफी खून निकल चुका था. ऐसे में सासाराम के डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.