देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 137वीं जयंती: देखिये पटना के राजेंद्र स्मृति संग्रहालय का हाल - bihar latest news
भारत के पहले राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की आज 137वीं जयंती (Dr. Rajendra Prasad 137th Birth Anniversary) है. इस मौके पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है. उनके जन्मदिन के मौके पर लोग कई प्रकार से आयोजन करके उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कोई उन्हें सादगी, तो कोई उन्हें तेज तर्रार वकील बताकर उन्हें याद कर रहा है. डॉ. राजेंद्र प्रासद को लोग बाबू के नाम से भी जानते हैं. उनके गांव के लोग उन्हें बाबू ही कहा करते हैं. उनकी याद में पटना में बिहार विद्यापीठ कैंपस में राजेंद्र स्मृति संग्रहालय (Rajendra Memorial Museum) बनाया गया है. जहां पर राजेंद्र बाबू ने राष्ट्रपति बनने से पहले और बाद में अपना जीवन गुजारा था. राजेंद्र बाबू से जुड़ी विद्यापीठ में एक से एक चीज है और राजेंद्र बाबू को पटना से बेहद ही लगाव था, उनको विद्यापीठ में रहना और दिन भर समय बिताना बेहद ही पसंद था. आज विद्यापीठ की हर कोने में धरोहरों के रूप में विद्यापीठ को रखा गया है. देखें वीडियो..