महिलाओं के साथ हो रहे अपराध को लेकर RJD का विरोध, माले ने भ्रष्टाचार पर लगाई नारेबाजी - बिहार विधानमंडल का बजट सत्र
पटना : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. पाचवें दिन का सत्र शुरू होने से पहले आरजेडी के विधायकों ने महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वैशाली और गया के बेला में हुई घटना को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आरजेडी विधायकों ने सरकार पर आरोप लगाया कि कानून व्यवस्था की बदतर स्थिति है. बिहार में पुलिसिया तांडव चल रहा है. वहीं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर माले के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. धान घोटाला कुलपति नियुक्ति घोटाला, नल जल घोटाला सहित कई घोटालों का जिक्र करते हुए सरकार पर माले सदस्यों ने कई आरोप लगाए. माले विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि बिहार में घोटाले की सरकार चल रही.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST