Fodder Scam: लालू यादव को मिले राहत.. समर्थक कर रहे पूजा-पाठ - डोरंडा चारा घोटाला मामला
पटनाः डोरंडा चारा घोटाला मामले में आज लालू यादव की सुनवाई रांची कोर्ट में है. उस से पहले राजद समर्थक भगवान की पूजा कर रहे हैं. ताकि की लालू यादव को इस केस में भी राहत मिले.बहुचर्चित चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार (Doranda Fodder Scam) से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में आज बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) समेत 99 आरोपियों के भाग्य का फैसला होना है. चारा घोटाले के इस सबसे बड़े मामले की सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में 29 जनवरी को बहस पूरी हो गई थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST