बिहार की तरह राजस्थान में भी शराब पर लगेगा प्रतिबंध? बोलीं पूजा भारती छाबड़ा- हर पहलू का कर रहे आंकलन
बिहार में जीविका दीदियों के आह्वान पर नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने एक झटके में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law In Bihar) लागू करने का आह्वान कर दिया था और अब दूसरे राज्यों से भी आवाज उठ रही है. राजस्थान में पूजा भारती छाबड़ा (Pooja Bharti Chhabra) शराब बंदी लागू कराने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रही हैं. पूजा भारती छाबड़ा के पिता की शहादत में शराबबंदी को लेकर आंदोलन करने के दौरान हुई थी. पूजा भारती छाबड़ा पिता के शहादत जया नहीं जाने देना चाहती है. पूजा भारती छाबड़ा राजस्थान में शराब बंदी लागू कराने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रही हैं. पूजा भारती छाबड़ा के प्रयासों को वहां के सरकार ने भी मान्यता दी और बतौर प्रतिनिधिमंडल शराबबंदी के मॉडल के अध्ययन के लिए बिहार भेजा. देखें वीडियो..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST