मुंगेर में कवियों का लगा जमघट, शायरी.. कविता और व्यंग से झूमे दर्शक - Bihar Day celebration in Munger
मुंगेर समेत पूरे प्रदेश में जोर-शोर से बिहार दिवस मनाया जा रहा है. बुधवार को मुंगेर में बिहार दिवस के उत्सव के दूसरे दिन पोलो मैदान में मुख्य सांस्कृतिक समारोह स्थल पर कवियों का जमघट (Poets gathered in Munger) लगा. जहां देश के प्रतिष्ठित कवि शंकर कैमूरी और उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक शायरी कविता और व्यंग से दर्शकों को लोटपोट कर दिया. राजनीतिक व्यंग से उन्होंने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को प्रस्तुत किया. हास्य व्यंग से वर्तमान समय में जीवन की भागदौड़ को भी दर्शाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST